बज्जू. ग्राम पंचायत भूरासर की रोही में टूटे विद्युत लाइन के तार को लाइनमैन के साथ जोडऩे पहुंचे किसान की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने देर शाम तक शव को नही उठाया और विभाग की लापरवाही को लेकर धरने पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भूरासर की रोही के चक 24 केएलडी में दो दिन पूर्व 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर नीचे गिर गया था। इसे ठीक करने के लिए गांव का सहीराम (48) पुत्र आत्माराम कुम्हार निवासी चक 24 केएलडी मौके पर लाइनमैन के साथ पहुंचा। उसने तार को पकड़ा तो जोरदार करंट आया व मौके पर ही मृत्यु हो गई। विद्युत विभाग पर लापरवाही को लेकर परिजन, सरपच सहित ग्रामीण मौके पर धरने पर बैठ गए और विभाग से मुआवजा राशि व लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसकी सूचना पर बज्जू उपखण्ड अधिकारी हरिङ्क्षसह शेखावत, थानाधिकारी भूपङ्क्षसह सारण, तहसीलदार रमण दान ,विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामङ्क्षसह मीणा मौके पर पहुंचे जो देर शाम तक परिजनों व ग्रामीणों से वार्ता करने में जुटे थे।

लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि 11 केवी विद्युत लाइन का तार दो दिन पूर्व टूटकर नीचे गिर गया था। इसकी सूचना विभाग बज्जू को दी गई थी लेकिन विभाग ने टूटी लाइन को सही नही करवाया। गुरुवार को विभाग का लाइनमैन चक के सहीराम को साथ में ले गया और लाइनमैन के कहने पर टूटी विद्युत लाइन को पकड़ा तो वह करंट के चपेट में आ गया। जबकि दो दिन तक उसमें विद्युत सप्लाई बंद थी। गुरुवार सुबह इस लाइन में विद्युत सप्लाई शुरू कर दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। धरने पर बैठे ग्रामीणों ने शव को नही उठाया तथा मृतक के परिजनों को सहायता राशि दिलाने व कनिष्ठ अभियंता व लाइनमैन को निलंबित करने की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। इस दौरान तूरासर सरपंच गणपत ङ्क्षसह सोढा, कमलङ्क्षसह सोढा, महाङ्क्षसह, बलेङ्क्षसह सोढा, बलराम, थारुराम, भूपराम, यासीन खान व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।