बीकानेर। अगर केन्द्र सरकार कृषि बिलों को रद्द नहीं करेगा। तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। फिर भी सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो जान देने में भी किसान पीछे नहीं हटेगा। कुछ इस तरह की भावनाओं के साथ जिला कलक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। किसान नेता रामगोपाल विश्नोई ने कहा कि केन्द्र सरकार इस गलतफहमी मे न रहे कि यह आंदोलन केवल पंजाब किसानों का है बल्कि इस आंदोलन में देशभर का कि सान शामिल है जो कि पंजाब के किसानों से कंधे से कंधा मिलकर खड़ा हुआ है। किसानों ने कहा कि सरकार ने किसानों को खालिस्तानी व आतंकवादी बताकर धरती पुत्रों का अपमान किया है जिसको क भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। किसानों ने कहा कि सरकार जल्द किसानों की मांग को पूरा करे अन्यथा किसान सड़कों पर उतरेगा और ईंट से ईंट बजा देगा। इस दौरान अंजनी शर्मा,सीमा जैन सहित कई कि सान नेता शामिल हुए।