बीकानेर। घर में घुसकर युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना चुरू के रामगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जहां पर ससुराल से घर लौटे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। इस सम्बंध में युवक की मां ने बताया कि उसका बेटा रामस्वरूप शनिवार रात को अपने ससुराल से घर आया था। बाइक को घर के अंदर खड़ी कर कमरे में जा रहा था। तभी कार में सवार होकर आए गोगराज, मनोज कुमार, चंद्रभान व परसाराम ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी से उसके सिर पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर परिवार के लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गए। परिवार के लोगों ने रामस्वरूप को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बीकानेर : घर में घुसकर युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला, देखे खबर
