बीकानेर : 3 साल में 346 किमी सड़कें नहीं बनी अब तक, पढ़े खबर

बीकानेर, सत्ता में आने के बाद सरकारें भले ही जनता की सुध लें या ना लें पर चुनाव नजदीक आने पर लुभाने के प्रयास जरूर शुरू हो जाते हैं। राज्य में कांग्रेस सरकार बनने के बाद बीकानेर जिले में लगातार तीन साल प्रतिवर्ष सड़क बनाने और रिन्यूवल के लिए जितना बजट मिला, चुनाव से एक साल पहले उससे कहीं ज्यादा की घोषणा कर बजट दिया गया है। पीडब्ल्यूडी को पिछले तीन में 329.76 करोड़ रुपए मिले, जबकि इस साल में 244.2 करोड़ रुपए दे दिए गए हैं। बीकानेर जिले में चार सालों के दौरान नई सड़कें बनाने और रिन्यूवल करने की पड़ताल की तो सामने आया कि चुनावी साल में राज्य सरकार ने जनता को लुभाने के लिए बीकानेर में पीडब्ल्यूडी को सबसे ज्यादा 244.2 करोड़ रुपए का बजट दिया। इससे 515.60 किमी नई सड़कें बनेंगी। राज्य में दिसंबर, 18 में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी। उसके बाद बीकानेर को वर्ष, 19-20 में 332.25 किमी सड़कों के लिए 95.65 करोड, 20-21 में 147.7 किमी सड़कों के लिए 46.6 करोड़, 21-22 में 441.3 किमी के लिए 187.51 करोड़ रुपए का बजट मिला। चुनाव नजदीक आने पर वर्ष, 22-23 में सबसे ज्यादा 515.60 किमी सड़कों के लिए 244.2 करोड़ रुपए दिए गए हैं। इस साल पीडब्ल्यूडी को 136 काम मिले हैं जिनमें चार शुरू हुए हैं और बाकी प्रक्रिया में हैं।

पीडब्ल्यूडी : सड़कों के तीन साल के 69 काम बाकी
पीडब्ल्यूडी के पिछले तीन सालों के 69 काम बाकी हैं जिनमें 346.85 किमी सड़कें बननी हैं। इसके लिए करीब 200 करोड़ रुपए का बजट है। वर्ष, 19-20 की 330.1 किमी, 20-21 की 90.7 किमी और 21-22 की 149.5 किमी सड़कें बननी बाकी हैं।

सड़कों के लिए कुल 563 करोड़ रुपए मिले
सरकार बनने के बाद से अब तक बीकानेर में पीडब्ल्यूडी को नई सड़कें बनाने और रिन्यूवल के लिए कुल 563 करोड़ रुपए का बजट मिला है। 1445 किमी सड़कें बनाने के लिए 380 अलग-अलग काम मिले। इनमें से 165 काम पूरे कर 498 किमी सड़कें बना दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *