बीकानेर। हमारा शहर छोटीकाशी नाम से पूरे भारत वर्ष में प्रसिद है लेकिन आपने वो कहावत सुनी होगी मोर अपने पेरो को देख रोते है बस ऐसी ही कुछ कमियाँ हमारे शहर में है। शहर में लंबे समय से बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रही है। सड़क मार्गो पर घंटों खड़े वाहनों से शहर के सड़क मार्गों पर यातायात व्यवस्था बिगाड़ रही है। इन वाहनों के खड़े होने से दिन भर में कई बार सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। बावजूद इसके जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐ हालत है भुजिया बाजार के 2 नम्बर डिस्पेंसरी के आगे के सड़क मार्ग से सटकर कई लोगों द्वारा अपने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। सड़क किनारे बिना पार्किंग के ही इन वाहनों को दिन दिनभर एक ही स्थान पर खड़े देखा जा रहा है। प्रशासन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते इन वाहन मालिकों द्वारा बेखौफ ढंग से यातायात व्यवस्था बिगाड़ी जा रही है।
इसके अलावा शहर के भीतरी इलाके और में भी ऐसे ही वाहनों को खड़ा किया जाता है जिसमें सबसे तेलीवाड़ा सराफा बाजार, मुख्य बड़ा बाजार, जोशीवाड़ा, दाऊजी रोड से सोनगिरि कुआ वाली रोड सहित अन्य स्थान है। यहां तक कि शहर के बाजार चौक परिसर को वाहन मालिकों ने पार्किंग का अड्डा बना लिया है। इन सब अनचाहे वाहनों के इस तरह खड़ा रहना आज की बात नहीं है लंबे समय से यह वाहन खड़े रखकर यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। इसके अलावा कुछ व्यापारियों द्वारा दुकान का सामान भी सड़क किनारे सटकार रखा जा रहा है। इन सब अव्यवस्थाओं के प्रति जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।