12 जनवरी 2022 से शुरू होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार (9 जनवरी, 2022) को इसकी घोषणा की है। मंत्री का बयान सुप्रीम कोर्ट द्वारा रुकी हुई काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू करने का रास्ता साफ होने के दो दिन बाद आया, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा 27 प्रतिशत ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अखिल भारतीय कोटा सीटों के आरक्षण को बरकरार रखा जाएगा।
मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे देश को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में और मजबूती मिलेगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘रेसीडेंट डॉक्टरस को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए आश्वासन अनुसार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद MCC द्वारा NEET-PG काउन्सलिंग 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा रही है। इससे कोरोना से लड़ाई में देश को और मज़बूती मिलेगी। सभी उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएं।’
NEET PG काउंसलिंग का शेड्यूल मेडिकल काउंसिल (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकेंगे।। NEET PG काउंसलिंग 2021 में कम से कम 6,102 मेडिकल कॉलेजों और 649 अस्पतालों के भाग लेने की उम्मीद है। आज तक, एमडी में लगभग 9,953 सीटें, मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) में 10,821 सीटें, पीजी डिप्लोमा में 1,979 सीटें और 1,338 डीएनबी सीईटी मेडिकल कॉलेजों में खाली पड़ी हैं, जो उन छात्रों से भरी जाएंगी जिन्होंने नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है।