बीकानेर में गंगाशहर पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास की गई। पुलिस ने 19 वर्षीय ओमप्रकाश नायक, जो चौधरी कॉलोनी का निवासी है, को 3.91 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकड़ा। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ उनकी लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है।