‘बाबा भैरुनाथ’ के जयकारों से हुआ भैरव तुम्बड़ी सम्मान समारोह

बीकानेर। रमक झमक संस्था द्वारा सियाणा भैरव के अनन्य भक्त स्वर्गीय पंडित छोटू लाल ओझा की स्मृति में भैरव तुम्बड़ी सम्मान समारोह मोती मानस भवन में आयोजित किया गया।

इस तुम्बड़ी सम्मान में भैरुनाथ के भक्त एवं स्वयंसेवक बुलाकीदास ओझा फुटरी महाराज, श्यामसुंदर छंगानी शेर महाराज, नंदलाल छंगाणी, मोतीलाल छंगाणी, दाऊलाल ओझा, शंकरलाल व्यास का शॉल, श्रीफल,माला, भैरव पुस्तक व भैरव नाथ का फोटो देकर रामदेव सेवा प्रन्यास के अधिष्ठाता संत भावनाथ महाराज, मनु भाई जी, एडवोकेट ओम भादाणी व पूर्व प्राचार्य ओंकारलाल व्यास ने सम्मानित किया।

मेवा मिश्री से भरी तुम्बड़ी वयोवृद्ध श्रीमती रामकँवरी ओझा ने भेंट की। इस अवसर पर आर के सुरदसाणी द्वारा गाए गए भजन तुम्बड़ी का डिजिटल ऑडियो आरती ऑडियो कैसेट के राजू छंगाणी, राजस्थानी राजस्थान गो सेवा संघ के बलदेव भादाणी, सहायक कोषाधिकारी प्रदीप शर्मा एवं शिव शंकर ओझा ने लोकार्पण किया तथा गायक सुरदासाणी व संगीत निर्देशक चंद्रेश दिवाकर का अभिनंदन भी किया।

कार्यक्रम से पूर्व भैरव नाथ की सामूहिक आरती वह तुम्बड़ी गाई गई। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ने सम्मानित प्रतिभाओं का परिचय दिया। कार्यक्रम का काव्यात्मक संचालन कवि बाबूलाल छंगाणी ने किया। राधे ओझा ने आभार जताया। कार्यक्रम की शुरुआत में कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार एस पी पुरोहित व अजय जोशी ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सन्त भवनाथ महाराज ने कहा कि भैरव नाथ सब भक्तों की तुम्बड़ी भरी रखे। उन्होंने उपस्थित जनों से मेले में साफ सफाई रखने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *