बीकानेर। शहर में बनी श्रीराम अस्पताल हमेशा से ही सुर्खियों में बनी रहती है आये दिन इस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत की खबरे आती रहती है। ऑपरेशन थियेटर में प्रायप्र्त संसाधान नहीं होने के बाद भी बाहर के डॉक्टरों द्वारा मरीजों के जटिल ऑपरेशन किये जाते है जिससे कई बार मरीजों को जान से हाथ धोना पड़ा है। एक बार एक मामले को लेकर श्रीराम अस्पताल का नाम अखबार की सुर्खिया बनी है वहीं गुरूवार की रात दर्ज हुए मामले को लेकर सदर थाना पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। खबर है कि पिछले सप्ताह हुए घटनाक्रम के दौरान होस्पीटल के एक कार्मिक ने अपने ही रिश्ते में लगते भाई का कत्ल करने के लिये उसका गला घोंट दिया और सिर में लोहे के सरिये की चोट मारी,इससे वह मौके पर अचेत हो गया। होश में आने पर उसने अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ कर्मियों को खूनी वारदात को किस्सा सुनाया तो उनके भी होश पाख्ता हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारदात पीडि़त श्रीराम अस्पताल स्टाफकर्मी प्रकाश पुत्र गोपाराम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरे ताऊजी के लड़के शेराराम ने गत 9 अक्टूबर की रात साजिशन ढंग से मेरी हत्या करने के लिये गैस सिलेण्डर की पाईप से गला घोंट दिया,मैं अचेत होकर गिर गया तो शेराराम ने मेरी हत्या करने के लिये सिर में लोहे की रॉड मारी। पीडि़त ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि शेराराम का मेरी पत्नि नवली के साथ नाजायज ताल्लुककात है,और रास्ते से हटाने के लिये शेराराम ने मेरी हत्या का प्रयास किया। चौंकानें वाली बात तो यह है कि आरोपी शेराराम की खूनी साजिश का खुलासा हो जाने के बाद अस्पतालप्रभारी डॉ.बलवान सिंह ने उसे पुलिस के सुपुर्द करने के बजाय नौकरी से े निकाल दिया,जो अब फरार बताया जाता है।
इस मामले में पीडि़त 21 वर्षीय प्रकाश पुत्र गोपाराम ने निवासी जाजीवाल गहलोता पुलिस थाना बनाड़ जिला जोधपुर ने बताया कि मैं श्रीराम होस्पीटल में बीएस बीआई ऑफिस में काम करता हूं,इसी अस्पताल में मेरे ताऊजी का लड़का शेराराम भी ऑपरेशन थियेटर में हेल्पर का काम करता है,गत 9 अक्टूबर की रात ड्यूटी से ऑफ होने के बाद शेराराम ने कहा चलो खाना खाते है,इस दौरान मैं रसोई में खाना ले रहा था तभी पीछे खड़े शेराराम ने गैस सिलेण्डर की पाईप से मेरा गला घोंट दिया,इसे मेरी आंख बाहर आ गई और आंखों में भी खून आने लगा तथा जीभ सुन्न हो गई और बेहोश होने पर शेराराम ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया तथा मरा हुआ समझ कर चला गया। थोड़ी देर होश में आने के बाद मैंने सारी घटना की जानकारी अस्पताल प्रभारी एवं प्रबंधक को दी और हम सब ने शेराराम को पकड़ लिया,अगले दिन उसके पिताजी वगैरहा को भी बुला लिया। सबने मिलकर उसे वारदात के बारे में जोर देकर पूछा तो उसने वारदात से जुड़ी संगीन कड़ी का खुलासा कर दिया,आरोपी शेराराम ने कबूला कि प्रकाश की बीवी नवली के कहने यह सब किया है। पीडि़त प्रकाश ने बताया कि मेरी कत्ल की इस संगीन साजिश के पीछे पत्नि नवली भी शामिल है,जिसके शेराराम के साथ नाजायज ताल्लुकात है। पुलिस ने प्रकाश की रिपोर्ट पर हत्या की साजिश का केस दर्ज कर शेराराम और नवली को नामजद कर लिया है।