बीकानेर। दंतौर थाना पुलिस ने नशीली दवाईयों की तस्करी मामले में एक और व्यक्ति को दबोच लिया है। आरोपी श्याम सुन्दर को जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके से पकड़ा गया है। नशीली दवाईयों की तस्करी मामले में इससे पहले टीकू व पवन बोहरा को पकड़ा गया था। जिस पर पुलिस ने न्यायालय से पन्द्रह दिनों का रिमाण्ड भी ले लिया है। दंतौर थानाधिकारी भजन लाल ने बताया कि नशीली दवाईयों का रैकेट लम्बे स्तर पर काम कर रहा है। फिलहाल कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हर तस्कर के ऊपर के तस्कर को पकडऩे की कोशिस की जा रही है। उल्लेखनीय है कि टेकचन्द ऊर्फ टीकू को पवन बोहरा दवाईयां सप्लाई करता था और पवन बोहरा का सम्पर्क श्याम सुन्दर से बताया जा रहा है। विदित रहे कि ट्रोमाडोल सहित कई नशीली दवाईयां घातक होने की वजह से सरकार द्वारा प्रतिबन्धित है। इन्हे केवल आपातकालीन परिस्थितियों में विशेषज्ञ चिकित्सक ही किसी मरीज को दे सकता है। जबकि इन तस्करों द्वारा अवैध रुप से समाज के युवाओं तक इस घातक नशे को पंंहुचाने का काम किया जा रहा है। एक अनुमान के अनुसार सिर्फ बीकानेर जिले में ही बड़ी तादाद में युवा इस नशे की चपेट में हैं।