बीकानेर। म्यूजियम सर्किल पर बस ने कार को टक्कर मार दी। जिससे करीबन बीस मिनट के लिए रास्ता रूक गया। हालांकि इस टक्कर से बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन कार का एक हिस्से में स्क्रेच आ गये। जिससे कार मालिक एक बार बस चालक पर गुस्सा हो गया। वहां खड़े पुलिस कर्मियों व आम नागरिकों ने कार चालक से समझाईश की और मामला शांत करवाया।