बार एसोसिएशन चुनाव : नाम वापसी के बाद अब मैदान में इतने उम्मीदवार

बीकानेर। बार एसोसिएशन के दस मार्च को होने वाले चुनाव को शनिवार को नाम वापसी के बाद पांच उम्मीदवार मैदान में रह गये है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिये राजेन्द्र सिंह राठौड़, मुबारक अली, रविकांत वर्मा,लालचंद सुथार और कमल नारायण पुरोहित मैदान में रह गये है। जबकि दिनेश सिंह सेंगर ने अपना नाम वापस ले लिया है। व्यास ने बताया कि दस मार्च को सुबह 10 बजे से 1.30 बजे तक 2 बजे से 4 बजे तक चुनाव पुरानी बिल्डिग़ के मुख्य बार रूम में सम्पन्न करवाएं जाएंगे। जिसमें 1708 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। व्यास ने बताया कि चुनाव करवाने के लिये चन्द्र प्रकाश कुकरेती, सोमदत्त पुरोहित, राधेश्याम सेवग, मदन गोपाल व्यास, विजय पाल शेखावत, विनोद पुरोहित व राकेश रंगा व्यवस्था में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *