नोखा। पुलिस ने रासीसर के पास एक गाड़ी में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से विभिन्न ब्रांडों की अवैध शराब व गाड़ी जब्त की गई है। सहायक उपनिरीक्षक ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि भामटसर में ओरण परिक्रमा में कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक गेटवे गाड़ी में रासीसर के पास ओरण परिक्रमा की भीड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। रात्रि करीब डेढ़ बजे पुलिस मौके पर पहुंची, तब सिल्वर रंग की गाड़ी से कुछ लोग शराब लाते दिखाई दिए। गाड़ी में चालक सीट पर एक युवक बैठा था, जो शराब का कारोबार करने वाला हरीश विश्रोई बताया गया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा भी किया लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो पीछे की सीट पर अवैध शराब थी। पुलिस ने अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड की 13 बोतल, 129 पव्वे और 18 बीयर की बोतल बरामद की। साथ ही देशी शराब के 80 पव्वे जब्त किए। पुलिस ने हरीश विश्रोई के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।