जोधपुर। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर आज प्रथम चरण का मतदान चल रहा है। राजस्थान की सबसे हॉट सीट जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का मुकाबला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत से है। सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत और अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया है।
इससे पहले आज सुबह मतदान शुरू होने के बाद सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी और अमित शाह पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है। सीएम गहलोत ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में मैं जब चुनाव प्रभारी था तब उनके मिशन 150 को ध्वस्त किया था। इसलिए अब वापस बदला लेने के लिए ताकत झोंक रहे है। इस दौरान गहलोत ने आंतवाद के समय इंदिरा गांधी के बलिदान को भी याद किया। जोधपुर लोकसभा सीट पर बात करते हुए गहलोत ने कहा कि जब खुद पीएम और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को यहां आना पड़ा है ऐसे में समझा जा सकता है कि भाजपा की स्थिति क्या है।
इस दौरान सीएम गहलोत ने जोधपुर को विकास के लिहाज से बढ़ाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि विकसित जोधपुर में हर तरह के राष्ट्रीय स्तर के संस्थान है। गहलोत ने कहा कि ऐसे संस्थान इतनी बड़ी संख्या में किसी भी बड़े शहर में नहीं है। अगर प्रदेश की बात करें तो आज हो रहे मतदान में 13 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। इनमें टोंक- सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौडग़ढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 29 अप्रैल को मतदान होगा।
वहीं देशभर की बात करें तो चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे है। जिन राज्यों में मतदान हो रहा है उनमें बिहार की 5 लोकसभा सीटें, झारखंड की 3, मध्यप्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 13, राजस्थान की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटें शामिल हैं । जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के कुलगाम जिले में भी आज ही मतदान हो रहा है।