जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वैश्विक महामारी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरु कराने का आग्रह किया है। गहलोत ने मंगलवार रात पीएम मोदी को पत्र लिखकर यह आग्रह किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार देश में तेजी से फैल रहे कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एकीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करे और 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ कराए।
मुख्यमंत्री बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को लेकर चिंतित हैं और वह प्रदेश में इसकी रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों एवं व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। वह लोगों से बार बार अपील कर रहे हैं कि वह कोरोना के प्रति सावधान रहे और मास्क पहने एवं इसके नियमों का पूरा पालन करे।
इससे पहले महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से बेकाबू हालात के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर 25 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेशन करने की इजाजत मांगी है। मालूम हो कि अभी देश में जो टीकाकरण अभियान चल रहा है, उसके अनुसार 45 साल से ऊपर वाले लोग ही टीका लगवा सकते हैं। एक अप्रैल से शुरू हुए नए फेज से पहले 60 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी वाले 45 प्लस लोगों के वैक्सीनेशन की अनुमति दी गई थी।