बीकानेर।नोखा के  भामटसर के पास ट्रक और बोलेरो की भिड़ंत में आर्मी के जवान की मौत हो गई। मृतक तीन महीने बाद छुट्टी लेकर अपने घर रोड़ा जा रहा था। रास्ते में ही हादसा हो गया। सोमवार रात साढ़े आठ बजे भामटसर के पास नागौर की ओर से आ रहे ट्रक ने बीकानेर साइड की ओर से आती बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार रोड़ा निवासी पूनमचंद बिश्नोई घायल हो गया, जिसे ग्रामीण पीबीएम हॉस्पिटल लाए जहां उसने दम तोड़ दिया। एसपी ऑफिस में कार्यरत मृतक के भाई रामनिवास ने बताया कि मृतक पूनमचंद जम्मू कश्मीर के 12 वीं जाट रेजिमेंट में तैनात था। तीन महीने ड्यूटी करने के बाद छुट्टी पर घर जाते समय रास्ते में हादसा हो गया। मृतक के एक माह की बेटी है। विदित रहे कि मृतक का बड़ा भाई तुलछीराम बिश्नोई भी आर्मी में जवान है। वह अपनी छुट्टी खत्म कर ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुआ था।

नोखा विधायक बिश्नोई ने की अधिकारियों से वार्ता: विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि जम्मू कश्मीर के 12वी जाट रेजिमेंट में तैनात पूनमचंद भादू का 3 माह बाद घर आते वक्त सोमवार रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। मंगलवार रोड़ा गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। विधायक बिश्नोई ने 12 जाट रेजिमेंट के अधिकारी उस्मान साहब, ऑफिसर इंचार्ज ESM हेडक्वार्टर बीकानेर कर्नल मोहनसिंह धुपालिया व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी एस शेखावत से स्व पूनमचंद भादू की सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की समस्त तैयारियों को लेकर बात की।