जयपुर। सीबीएसई ने एक बार फिर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) 2020 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई ने इससे पहले भी एक बार आवेदन की तारीख बढ़ाई थी।
सीटेट में दो पेपर
सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए सीटेट जरूरी है। इसमें दो पेपर होते हैं। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 के लिए और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए होता है।
5 जुलाई को होगी परीक्षा
सीबीएसई 5 जुलाई को सीटेट के 14 वे संस्करण के लिए परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा देश के 112 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2020 से शुरू हुई थी।
13 तक कर सकेंगे फीस जमा
इस बार प्रशासनिक कारणों के कारण ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी 9 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे और शुल्क का भुगतान 13 मार्च दोपहर 3.30 बजे तक कर सकेंगे। उम्मीदवार द्वारा शुल्क के भुगतान का अंतिम सत्यावन 16 मार्च तक किया जा सकेगा। यदि उम्मीदवार अपलोड किए गए विवरण में ऑनलाइन सुधार कराना चाहता है तो वह 17 मार्च से 24 मार्च तक कर सकेगा।