जयपुर। राजस्थान में गहलोत कैबिनेट के एक के बाद एक मंत्री कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। आपको बता दें कि चार दिन पहले चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पॉजीटिव आने के बाद आज वनमंत्री सुखराम विश्नोई भी इस बीमारी की चपेट में आ गए। विश्नोई को उपचार के लिए जयपुर के प्रताप नगर स्थित RUHS अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह के अनुसार मंत्री सुखराम विश्नोई की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हे आज प्रोटोकॉल के तहत भर्ती किया है। हालांकि, उनकी तबियत पूरी तरह ठीक है और उनके कोई खास लक्षण भी नजर नहीं आ रहे। आपको बता दें कि सुखराम विश्नोई से पहले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना, प्रताप सिंह खाचरियावास, डॉ. बी. डी. कल्ला, रघु शर्मा कोरोना पॉजीटिव आ चुके हैं। इसी तरह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व आमेर से विधायक सतीश पूनिया, केन्द्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी भी कोरोना पॉजीटिव आ चुके है। वहीं, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभ सीट से विधायक कैलाश त्रिवेदी की तो कोरोना से मौत भी हो चुकी है।