बीकानेर। कोरोना के साथ ही लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की मार झेलनी पड़ रही है। शुक्रवार को एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढऩे से लोगों को झटका लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल कीमत 22 से 26 पैसे और पेट्रोल की कीमत 17 से 19 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दी है। यह लगातार दूसरा दिन है जब इन दोनों की कीमतें बढ़ाई गई है। कोरोना काल में पेट्रोल -डीजल की कीमतों का बढऩा लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
बीकानेर में पेट्रोल व डीजल के ताजा भाव
बीकानेर में कल पेट्रोल के दाम 90.68 व डीजल के दाम 82.91 थें तथा आज पेट्रोल के दाम 91.68 व डीजल के दाम 83.17 हो गए है।
तेल विपणन कंपनियों के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल की 19 पैसे और डीजल की कीमत 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ी। इससे राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 81.89 रुपए जबकि डीजल 71.86 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 88.58, और डीजल 78.38, कोलकाता में पेट्रोल 83.44, और डीजल 75.43, और चेन्नई में पेट्रोल 84.91 और डीजल की कीमत 77.70 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।