बीकानेर। चुनाव रणभेरी बजने के बाद शिक्षा विभाग के कई शिक्षकों, कार्मिकों व अधिकारियों को चुनावी दंगल में लगा दिया गया है। इसी बीच, अब शिक्षा विभाग ने प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा (आठवीं कक्षा) और जिला स्तरीय प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (पांचवी कक्षा) की परीक्षा के आवेदन भरने की अंतिम तिथि घोषित कर दी है।
पांचवीं कक्षा के आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 तथा आठवीं के लिए 26 नवम्बर रखी गई है। अब विडम्बना यह है कि कई स्कूलों से चुनावी ड्यूटी पर लगे शिक्षकों के कारण वहां अध्यापक एक या दो ही है और उनको ही स्कूल के कार्यों के साथ आवेदन भरवाने का कार्य भी करना पड़ रहा है। इसमें परेशानी यह है कि पांचवीं व आठवीं के विद्यार्थियों के आवेदन ऑनलाइन भरे जाने है। कई गांवों में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा नहीं है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के कई स्कूलों में कम्प्यूटर तक नहीं है। ऐसे में वहां के अध्यापकों को विद्यार्थियों की जानकारी लेकर सैकण्डरी या सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों में जाकर यह कार्य करना पड़ेगा।