बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में डूंगर कॉलेज के सामने 2 दिसंबर की सुबह एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की घटना सामने आई है। श्रीरामसर निवासी भंवरलाल ने इस घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट के अनुसार, भंवरलाल का बेटा पुरुषोत्तम आचार्य बाइक से एमएन इंस्टिट्यूट जा रहा था। जैसे ही वह डूंगर कॉलेज के पास पहुंचा, एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुरुषोत्तम को चोटें आई हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाले वाहन व उसके चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं। क्षेत्र में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल है।

पुलिस से अपील: दुर्घटनाओं से बचाव के लिए वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।