खाजूवाला क्षेत्र के लिए आवंटन सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर।  उपनिवेशन क्षेत्र में काश्तकारों को पुख्ता आवंटन अधिकार प्रदान करने के लिए गठित आवंटन सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को कोलायत के सहायक आयुक्त (उपनिवेशन) कार्यालय में आयोजित हुई। इस दौरान खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के जयमलसर के 39, कावनी के 13, डाईयां के 2 काश्तकारों को पुख्ता आवंटन जारी किए गए। बैठक में आपदा प्रबन्धन और सहायता मंत्री गोविन्द राम मेघवाल, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा, सहायक आयुक्त कन्हैयालाल सोनगरा, तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, ऑफिस कानूनगो हनुमान सिंह बीदावत मौजूद रहे। बैठक में आपदा प्रबन्धन मंत्री ने कहा कि उपनिवेशन आवंटन नियम के अनुसार काश्तकारों को पुख्ता आवंटन अधिकार प्रदान किए गए हैं। विभाग द्वारा इसके आधार पर डिमाण्ड नोटिस जारी किए जाएंगे तथा राशि जमा होने की स्थिति में काश्तकार को खातेदारी अधिकार प्रदान कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगस्त 2013 के बाद यह बैठक पहली बार आयोजित की गई है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। इस दौरान किसानों को बारानी क्षेत्र के लिए 50 बीघा और कमांड क्षेत्र के लिए 25 बीघा भूमि का पुख्ता आवंटन प्रदान किया गया। सहायक आयुक्त (उपनिवेशन) सोनगरा ने पात्र किसानों को आवंटन के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने का आह्वान किया तथा कहा कि शेष प्रकरण आगामी बैठक में निस्तारित कर दिए जाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *