अपहरण कर मारपीट करने का आरोपी पकड़ा, व्यक्ति को किडनैप कर मारपीट के बाद दी जान से मारने की धमकी, पढ़े खबर

श्रीगंगानगर, जिले के रायसिंहनगर इलाके से युवक का अपहरण और मारपीट करने के एक आरोपी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पांच दिन पहले युवक का अपरहण कर उससे मारपीट की थी। अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को कार में पदमपुर, गजसिंहपुर और श्रीकरणपुर ले गए तथा मारपीट की। इस दौरान आरोपी युवक को धमकाते रहे तथा गोली मारने की धमकी देते रहे। बाद में किसी तरह युवक ने इनके चंगुल से छूटकर परिवार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने युवक को छुड़वाया। तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

ये था मामला
इस संबंध में 21 जुलाई को रायसिंहनगर के अरुण कुमार पुत्र सुभाषचंद्र ने मामला दर्ज करवाया था। इसमें कहा गया था कि उसे बीस जुलाई को उसके दोस्त अभिषेक का फोन आया। उसने बताया कि कुछ लोग अनूपगढ़ रोड पर मारपीट कर रहे हैं। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ अभिषेक को बचाने पहुंचा। इस दौरान अभिषेक भाग गया लेकिन आरोपियों ने अरुण को पकड़ लिया। आरोपी गौरव सोनी,औलख, आकाशदीप और बाबा आदि ने उसे कार में बैठा लिया और कार में बैठाकर रायसिंहनगर से पदमपुर, गजसिंहपुर और श्रीकरणपुर ले गए तथा रास्ते में उससे मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने बीच रास्ते पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी कार गांव 25 एफएफ की तरफ घुमा ली और वहां उसे एक घर में ले गए। आरोपियों के शराब के नशे में होने से सो जाने पर युवक ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों और पुलिस के आने तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

गौरव सोनी को किया गिरफ्तार
आरोपियों में शामिल गौरव सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उससे अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों की अभिषेक से कोई रंजिश होने के कारण उन्होंने उससे मारपीट शुरू की थी लेकिन बाद में बीच बचाव के लिए अरुण के आ जाने पर उन्होंने उसे पकड़ लिया और पीटा। रायसिंहनगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गौरव सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *