जयपुर.एसीबी धडाधड ट्रेप कर रही है लेकिन उसके बाद भी रिश्वतखोर हैं कि रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार देर रात और आज सवेरे फिर से एसीबी ने दो ट्रेप किए हैं और इन दो ट्रेप में चार आरोपियों को दबोचा है। जोधपुर ओर डूंगरपुर में ये ट्रेप किए गए हैं।

डूंगरपुर जिले में किए ट्रेप के बारे मंे एसीबी अफसरों ने बताया कि दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाले ट्रक डूंगरपुर में रतनगढ़ बाॅर्डर से होकर निकलते हैं। ऐसे में वहां आरटीओ कर्मी उनसे एंट्री के नाम पर वसूली करते हैं। डूंगरपुर में सभंव है कि अफसरों को भी इसकी जानकारी हो। यही कारण रहा कि देर रात एसीबी उदयपुर की टीम ने डूंगरपुर मे जाकर कार्रवाई की। कार्रवाई में आरटीओ मे एसआई मोहम्मद तौसीफ, गार्ड बंशीलाल और आरटीओ चालक राकेश को पकडा है।

गार्ड और चालक ट्रकों को रोकते और उनके चालकों को एंट्री के नाम पर रुपए लेते। कोई रुपए नहीं देता तो उसके खिलाफ बड़ा केस बनाने की धमकी एसआई तौसीफ देता। ऐसे में चालक कुछ रुपए बंधी के नाम पर दे देते थे। एसीबी को लंबे समय से यहां पर होने वाले घोटाले की जानकारी मिल रही थी।

उधर जोधपुर एसीबी की टीम ने बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता महेन्द्र कुमार मीणा को कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा। 25 हजार रुपए पहले ले लिए गए थे और आज पंद्रह हजार रुपए और लिए जा रहे थे।