बालोतरा, राजस्थान। बालोतरा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां लव मैरिज करने वाली युवती का अपहरण कर लिया गया। घटना के दौरान युवती को सड़क पर घसीटा गया, जबकि उसका पति और परिवार मदद के लिए चिल्लाते रहे।

युवती के पति कुलदीप ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए बताया कि हाईकोर्ट ने उनकी शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को पुलिस प्रोटेक्शन देने के आदेश दिए थे, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा प्रदान नहीं की।

घटना 11 नवंबर को हुई शादी से जुड़ी है। कुलदीप ने हनुमान मंदिर में अपनी प्रेमिका मंजू से विवाह किया था। यह शादी युवती के परिवार को स्वीकार नहीं थी। शादी के बाद कुलदीप ने हाईकोर्ट से सुरक्षा की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की थी। लेकिन शुक्रवार को जब दंपति मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे, तब युवती के परिवारवालों ने ऑटो रिक्शा से उसे जबरन खींचकर ले गए।

कुलदीप ने बताया कि आरोपियों ने पत्नी को सड़क पर घसीटते हुए मारा-पीटा और जबरदस्ती उठा ले गए। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती का पता लगाने की कोशिश जारी है। यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में व्यक्तिगत अधिकारों और सुरक्षा की स्थिति को भी उजागर करती है।