बीकानेर। शहर की सड़कों की सफाई के लिए आज केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व महापौर सुशीला कंवर ने रोड स्विपिंग मशीन को हरी झण्डी दिखाई तो दूसरे ओर शहर में त्रस्त पड़ी सफाई व्यवस्था के विरोध में कांग्रेसी पार्षदो ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को काले झंडे दिखाकर विरोध किया। पूर्व में भी बदहाल व्यवस्था से नाराज कांग्रेसी पार्षदो ने ताले लगाकर भंडारगृह के आगे धरना दे दिया था जिसके बाद से साफ सफाई को लेकर सियासत तेज है।

 

स्विपिंग मशीनों को दिखाई हरी झंडी
बता दें कि शहर की सड़कों की मशीन से सफाई के लिए दो रोड स्विपिंग मशीन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत निगम को अब दूसरी मशरी मिल चुकी है जिसका शुभारंभ आज केन्द्रीय मंत्री मेघवाल व महापौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया। दोनों रोड स्विपिंग मशीनों की खरीद पर करीब एक करोड़ दस लाख रुपए की लागत आई है। इन मशीनों की खास बात यह है कि इन मशीनों में तीन बड़े साइज के ब्रुश लगे है जो सड़कों की सफाई करते रहते है। साथ ही मशीन में डंप टैंक भी है। सड़कों से कचरे को सक्शन के माध्यम से डंप टैंक में एकत्र किया जाता है। यह मशीन एक घंटे में करीब छह से आठ किमी. तक सड़क की सफाई का कार्य करती है। मशीन में वाटर टैंक और जेट भी लगे है। जरूरत पडऩे पर इन जैट से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा सकेगा।