बीकानेर। कल्याण सेवा समिति ट्रस्ट की और से कोड़ा फार्म हाउस में पौधरोपण कर सर्व समाज को पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर फार्म हाउस के मालिक कन्हैयालाल भाटी, ट्रस्ट अध्यक्ष सलीमुद्दीन शेख व उपाध्यक्ष शांतिनाथ योगी सहित संगठन के कई लोग मौजूद थे।
संगठन के उपाध्यक्ष योगी ने बताया कि करमी सर से आगे स्थित कोड़ा फार्म हाउस में करीब डेढ़ दर्जन नीम, पीपल आदि के पौधे रोपित किये गए। फार्म हाउस मालिक कन्हैयालाल भाटी और ट्रस्ट अध्यक्ष सलीमुद्दीन शेख ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए सभी समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने की अपील की। योगी के अनुसार इस अवसर पर संगठन के मुकेश जावा, छुट्टन मोहम्मद, सद्दाम हुसैन, शबनम बानो, नवीन आचार्य सहित कई जने उपस्थित थे।
ट्रस्ट अध्यक्ष शेख ने बताया कि संगठन की ओर से बीकानेर में सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन नवम्बर महीने में होना प्रस्तावित है। सर्व धर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन में हिन्दू-मुस्लिम, सिक्ख-ईसाई धर्मों के युवक-युवतियां सामाजिक बंधन में बंधेंगे। सभी धर्मों के लोग संगठन के रानीबाजार औधौगिक क्षेत्र स्थित रजिस्टर्ड ऑफिस में विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन करवा रहे हैं।