जोधपुर। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर ढांढनिया गांव के पास अचानक हुए सड़क हादसे में मृतकों की संख्या 16 पहुंच गई है तो वहीं 10 से अधिक लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है. घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में रेफर किया गया है.
जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है तो वही शेरगढ़ विधायक मीना कुमारी और कांग्रेस नेता उम्मेद सिंह राठौड़ ने घटनास्थल पर तमाम जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से संपर्क बनाकर घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल में भिजवाने के साथ साथ मृतकों को बालेसर के अस्पताल में भिजवाने की व्यवस्था कराई.
जोधपुर के ढांढनीया गांव के पास तेज गति से आ रही मिनी बस का टायर फट जाने के कारण बैलेंस बिगड़ गया और सामने से आ रही कैंपर गाड़ी से भिड़ंत हो गई. कैंपर गाड़ी में एक ही परिवार के 10 लोग सवार थे और यह सभी लोग अपने परिवार के किसी सदस्य की मौत हो जाने के कारण शोक जताने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे वही मिनी बस में लगभग 30 लोग सवार थे अब तक लगभग 15 लोगों के मरने के समाचार सामने आए हैं तो वहीं पूरे बालेसर क्षेत्र में इस हादसे के बाद शोक की लहर छा गई है.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट व जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित लगातार व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग करते रहे तो वही मथुरादास माथुर अस्पताल में ट्रोमा सेंटर में दृश्य ह्रदय विदारक था वहीं जब कैंपर और बस में घायलों व मृतकों के शवों को निकाला जा रहा था तब की तस्वीर भी रोंगटे खड़े करने वाली थी.
मथुरादास माथुर अस्पताल में एडीएम सिटी सीमा कविया, एडिशनल एसपी रघुनाथ गर्ग व ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ विकास राजपुरोहित जंहा व्यवस्था संभाले हुए थे वहीं समाजसेवी कमल साबू व कांग्रेस नेता ललित सुराणा भी घायलों की मदद करते नजर आए.
ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी रघुनाथ गर्ग ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर सूचना मिलने के साथ बालेसर व आगोलाई पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर व्यवस्था संभाली तो पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कैंपर में सवार लोग झंवर में रिश्तेदार की मौत में शोक जताने के बाद वापस बालेसर आ रहे थे वहीं बस बालेसर से जोधपुर की तरफ जा रही थी.