बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा प्रायोजित 50 हजार के पुरस्कार दांव पर

बीकानेर। नरसिंह गार्डन में चल रही राजस्थान सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को पांचवे चक्र के बाद उदयपुर के प्रवीण कोठारी और पाली के कपिल दाधीच 5-5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त पर रहे।

आयोजन सचिव एडवोकेट एस एल हर्ष ने बताया कि पांचवें राउण्ड में योगेश स्वामी ने जोधपुर के मनोज त्रिवेदी को, कपिल पंवार ने रोहित ठाकुर को, मोहन सिंह ने दिलीप भाटी को, जोधपुर के श्रीवल्लभ ओझा ने राहुल व्यास को, रामदेव चौधरी ने रामकिशन को, राजेश सोनी ने प्रेम रतन को, विजय कुमार ने आदित्य जैन को, जयपुर के पवन जैन ने अजमेर की युक्तार्था को, हनुमानगढ़ के विवेक मोदी ने जोशी को, बृजमोहन गेधर ने प्रमोद सिंह को हराकर चार-चार अंक हासिल किए।

चौथे राउण्ड के महत्वपूर्ण मुकाबले में प्रवीण कोठारी ने बृजमोहन गेधर को हराया। पांचवे चक्र की शुरूआत नगर निगम उपायुक्त अभिषेक सुराणा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष विष्णुपुरी, मक्खन अग्रवाल, रोहित कच्छावा व रविंद्र जोशी ने की। अतिथियों ने खेल भावना के साथ आगे बढऩे की सीख दी तथा कहा कि ऐसे मुकाबलों से युवा खिलाडिय़ों को बेहतर मंच मिलेगा।

इससे पहले चौथे चैथे चक्र की शुरुआत रोटरी क्लब मिडटाउनन के सुरेश राठी, क्लब सचिव ऋषि आचार्य, कपिल लढ्ढा ने की। प्रतियोगिता में 82 वर्षीय बुजुर्ग जयपुर के गोविंद सारस्वत ने 3 अंक बनाए। वहीं अजमेर के पांच वर्षीय शातिर सात्विक दाधीच तथा जयपुर के साढ़े पांच साल के रुद्राक्ष कविया अब तक दो-दो मुकाबले जीत चुके हैं। हर्ष ने बताया कि विजेताओं को पचास हजार रुपये के पुरस्कार पुरस्कार दिए जाएंगे।

पुरस्कार राशि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित की गई है तथा रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन, बेसिक पीजी कॉलेज, समाजसेवी राजेश चूरा विशेष सहयोगी है।