बीकानेर। सियाणा भैरव का अनन्य भक्त तुम्बड़ी वाले बाबा पण्डित छोटूलाल ओझा स्मृति में रमक झमक संस्था द्वारा ‘भैरव तुम्बड़ी सम्मान 2019’ का आयोजन रविवार को नथूसर गेट के अंदर मोतिमानस भवन में अपराह्न 4 बजे रखा गया है ।
रमक झमक के प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि इस समारोह में वरिष्ठ भैरव भक्त बुलाकीदास ओझा फुटरी महाराज,नन्दलाल छंगाणी, मोतीलाल छंगाणी,दाऊलाल ओझा व ईश्वर महाराज का अभिनन्द किया जाएगा तथा पैदल यात्रियों के मार्गदर्शक व वरिष्ठ भैरव भक्त श्याम सुंदर छंगाणी उर्फ शेर महाराज को ‘तुम्बड़ी’ भेंट कर तुम्मड़ी सम्मान से नवाजा जाएगा।
रमक झमक के राधे ओझा ने बताया कि सियाणा भैरव मेले में छोटुजी लाल कपड़े पहनकर घुघरू बांधकर डमरू हाथ लेकर व तुम्बड़ी भजन गाते हुवे नाचते तो पूरा मेला उनके साथ तुम्बड़ी गाता था ,वही ‘तुम्बड़ी भजन’ आमजन के लिये लोक गायक आर के सुरदसाणी ने रिकॉर्ड किया है, इसके साथ ‘भय हर भैरव दीन दयाल’ आदि भजन भी रिकॉर्ड किया है जिसकी डिजिटल लॉन्चिंग व लोकार्पण भी इसी कार्यक्रम में होगा ।
कार्यक्रम के शुरू में भैरवनाथ की सामूहिक आरती होगी। कार्यक्रम तुम्बड़ी क्या है और छोटुजी ने इसकी क्या व्याख्या की वो बताया जाएगा।