मन्ना सा मित्र मंडल व लेखा परिवार द्वारा ज्योतिष के माध्यम से सामाजिक सेवा के लिए ज्योतिर्विद पं. हरिनारायण व्यास (मन्नासा) का नागरिक अभिनन्दन व बीकानेर के नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का परिवीक्षा काल पूर्ण होने पर अभिनन्दन बीकानेर जिला उद्योग संघ रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित परिसर में ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार अरविन्द विश्नोई थे। स्वागत सम्बोधन सत्यनारायण शर्मा ने दिया।
विशिष्ट अतिथि वित्तीय सलाहकार इंगानप अरविन्द विश्नोई ने सम्बोधन में कहा मन्नासा निष्ठावान, इमानदार से लेखा सेवा के अधिकारी के साथ ही ज्योतिष के माध्यम से निशुल्क सेवा दे रहे हैं वह अनुकरणीय है। मुख्य अतिथि डॉ. बी.डी. कल्ला ने नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों को परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर बधाई देते हुए निष्ठापूर्वक राजस्थान सरकार वित्त प्रबंधन करने का आव्हान किया।
साथ ही मन्नासा को परिवार में, समाज में, व राजकीय सेवा में निरलिप्त भाव से निष्ठापूर्वक इमानदारी से सेवा को देखते हुए मन्नासा को गृहरथ में रहते हुए संत बताया। डॉ. कल्ला ने ज्योतिष को विज्ञान बताते हुए बिना लोभ लालच प्रतिदिन साधना के उपरान्त फलादेश देने पर सही भविष्यवाणी होती है और मन्ना सा को ज्योतिष के माध्यम से आगे भी सेवा देने का आव्हान किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष बीकानेर जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष जुगराज दफ्तरी ने बड़ी संख्या में नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों की संख्या की बीकानेर के शेक्षणिक उन्नयन का सूचक बताया।
अंत में कार्यक्रम संयोजक ओंकार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन मदन मेघवाल व गणेश कलवाणी ने किया। इस अवसर पर राजस्थान एकाऊंटेट एसोशियेशन के प्रांतीय प्रतिनिधि भवानी किराडू, आशीष शर्मा, मनीष मेघवाल, कमल सोलंकी, सत्यनारायण शर्मा, विनोद जोशी, दयानिधि तिवाड़ी, व नरेश चाहर, भंवर प्रजापत,गौरव मोदी मोहर सिंह चौधरी, मोहन खत्री लालचंद सोनी तुलसीदास अग्रवाल नरेश अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में लेखाकर्मी व मन्नासा मित्रमंडल उपस्थित रहे।