पहले दिन बनाया 51 गाडियों की डिलेवरी का रिकॉर्ड
नोखा रोड पुराने बस स्टेण्ड के पास बुधवार को रॉयल एनफील्ड शोरुम का शुभारम्भ किया गया। शोरुम के एमडी रौनक राठी ने बताया कि समाजसेविका कमला देवी राठी, संवित् सोमगिरि जी, स्वामी विमर्शानन्द गिरि, ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला व ऑल इंडिया एंटी टैरिरज्म फ्रंट के चैयरमेन एम.एस. बिट्टा द्वारा उद्घाटन किया गया। शोरुम डायरेक्टर जुगल राठी ने बताया कि रॉयल एनफील्ड की सदाबहार बाइक के साथ क्लासिक, थंडरबर्ड, बुलेट, इंटरसेप्ट, हिमालयन, कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी करीब 100 गाडिय़ों का कलेक्शन है।
350 से लेकर 500 सीसी तक कि बाइक उपलब्ध है। डायरेक्टर जुगल राठी ने बताया कि पहले दिन 51 गाडिय़ों की डिलेवरी का लक्ष्य रखा गया जिसमें प्रथम डिलेवरी जेठाराम सारण को प्रदान की गई। खासतौर पर राजस्थान में पहली बार यह रिकॉर्ड बनाया गया जिसमें 51 गाडिय़ों की शुभारम्भ अवसर पर बुकिंग हुई हो।
शुभारम्भ अवसर पर सुमेरमल दफ्तरी, राजाराम धारणिया, विजय कोचर, डीपी पच्चीसिया, सुमित कोचर, मीना आसोपा, गुलाब गहलोत, डॉ. पिण्टू नाहटा, डॉ बीसी घीया, डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल, कन्हैयालाल दूगड़, सुभाष मोदी, हेमन्त पारीक, पंकज पारीक, सावन पारीक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।