बीकानेर। आज की भागदौड़ भरी जिदंगी के चलते लोगों के पास इतना समय नहीं रह गया कि वह घंटों रसोई में खड़े होकर काम करें। लेकिन अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं और कम समय के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है, तो माइक्रोवेव में आसानी से आप अपनी फेवरेट डिश को कम समय बना सकते हैं। इसके लिये बीकानेर में दो दिवसीय माइक्रोवेव कुकिंग क्लास लगाई जाएगी।

जिसमें हलवा, टिक्का, स्वादिष्ट करी लेकर ढोकला तक माइक्रोवेव में तैयार करने की विद्यि सीखाई जाएगी। कार्यक्रम संयोजक अर्चना सावनसुखा ने बताया कि 15-16 जून होटल मिलेनियम में । जिसमें देश की ख्यातनाम मास्टर शैफ ममता डोसी विभिन्न प्रकार के पकवानों के जायको के बनाने की कला से प्रशिक्षणार्थियों को पारंगत करेगी।

उन्होंने बताया कि इस कूकिंग क्लास में किसी भी उम्र की महिला व पुरूष हिस्सा ले सकते है। उन्होंने बताया कि बीकाजी ग्रुप के सहयोग से लगने वाली यह कुकिंग क्लास बीकानेर में पहली बार लग रही है।

जिसमें देशी-विदेशी पकवानों को चंद मिनटों में तैयार करवाया जाएगा। साथ ही कार्यशाला के माध्यम से जिज्ञासाओं को भी शांत किया जाएगा। कुकिंग क्लास के पोस्टर का लोकार्पण बुधवार को मिषिका अग्रवाल व संगीता अग्रवाल ने किया।