बनाई मानव श्रृंखला, दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

बीकानेर। सतरंगी सप्ताह के तहत बुधवार को शहरवासियों ने मानव श्रृंखला बनाकर ‘शत-प्रतिशत मतदान’ का संदेश दिया। मुख्य कार्यक्रम कोटगेट पर हुआ, जहां जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाई गई। ‘यलो कलरथीम’ पर आधारित कार्यक्रम में एनसीसी, स्काउट-गाइड, स्कूल-कॉलेज स्टाफ सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर गौतम ने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए पिछले दो महीनों से विभिन्न तरीके के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इनका मुख्य उद्देश्य यही है कि 6 मई को कोई भी मतदान से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट ही सबसे बड़ी ताकत है। प्रत्येक व्यक्ति इसकी कीमत समझे और मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों में सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर के अलावा स्वयंसेवक भी लगाए जा रहे हैं।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास तभी सार्थक होंगे, जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगा। उन्होंने कहा कि आलस्य अथवा छुट्टी मनाने के प्रलोभन में कोई भी मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहे। स्वीप प्रकोष्ठ के सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मतदाता जागरुकता अभियान का उत्साह मतदान दिवस तक बना रहे। प्रत्येक व्यक्ति मतदान करे तथा दूसरों को भी प्रेरित करे।
इस अवसर पर कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. राकेश हर्ष, राजकीय डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, एमएस कॉलेज प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, अनूप गोस्वामी, राकेश सारस्वत सहित स्वीप प्रकोष्ठ के अन्य सदस्य मौजूद थे।

दिव्यांगजन निकालेंगे रैली
सतरंगी सप्ताह के तहत गुरुवार को दिव्यांगजनों द्वारा प्रात: 9:30 बजे कलक्ट्रेट से ट्राईसाइकिल रैली निकाली जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी इसे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसमें जिला मुख्यालय पर नियुक्त दिव्यांग कार्मिक, मूकबघिर एवं नेत्रहीन विद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग सेवा समिति के प्रतिनिधि भागीदारी निभाएंगे। रैली यहां से रवाना होकर गांधी पार्क पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *