द नूडल-फूडल-इंडो-चाइनीज फूड मैन्यू के लिए बीकानेर में पहला नाम
बीकानेर। संस्कृति को सजोए रखने के साथ साथ बीकानेर स्वादिष्ट व लजीज खाने के लिये भी अपनी अनूठी पहचान रखता है। यहां आने वाले देशी विदेशी पर्यटक इस स्वाद को कभी भूल पाता। ये बात बीएसएफ कमान्डेट तनुश्री पारीक ने द नूडल-फूडल के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की। पारीक ने कहा कि अब बीकानेर के युवा भी पाक कला में महारथ हासिल कर चुके है और विदेशी व्यंजनों को तैयार कर देशी जायके के साथ ग्राहकों को पेश कर रहे है। संचालक सैफ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि उनका ध्येय क्वालिटी व लजीज व्यंजन मुहैया कराना है। वे पार्टियों के साथ साथ आउटडोर के लिए भी कस्टमर को अपनी सर्विस देगें। बीकानेर का स्वाद भी उनके टेबल पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही महीने व सप्ताह में ग्राहकों की इच्छानुसार वैरायटी में बदलाव किया जायेगा। इस मौके पर प्रेस वार्ता के दौरान कुलदीप सिंह चौहान, प्रदीपसिंह चौहान,राहुल सिंह सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।