निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक शिविर 7 को

बीकानेर। श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 7 अप्रैल को एक दिवसीय निशुल्क मल्टीस्पेशलिटी आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन होने जा रहा है । ट्रस्ट अध्यक्ष नाड़ी वैद्या प्रीति गुप्ता ने बताया आयुर्वेद पुराने से पुराने बिमारियों को दबाता नहीं है बल्कि जड़ से इलाज करता है। हर तरह के जोड़ो का दर्द , नेत्र रोग ,मानशिक रोग, उदर रोग, महिला रोग , मधुमेह , ब्लड प्रेशर , एलर्जी आदि का आयुर्वेद में सफलतम इलाज संभव है इसी कड़ी में ट्रस्ट के आयुर्वेद हैल्थ मिशन के तहत ऐसे शिविर का आयोजन निअन्तर करता आ रहा हैं।

लायंस क्लब अद्यक्ष अनिल जी माथुर ने बताया विश्व स्वास्थ्य दिवस 7अप्रैल को लायंस क्लब प्रांगण, सादुल गंज में यह शिविर लगेगा जिसका रजिस्ट्रेशन पहले करवाना अनिवार्य है। लायंस क्लब सादुल गंज में व पवनपुरी बाबा भवन स्तिथ आयु मंत्रा आयुर्वेद में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इस शिविर में जयपुर व साउथ से उच्च शिक्षा प्राप्त आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ श्रीकृष्ण खांडेल जोड़ो का दर्द, मधुमेह , डॉ प्रीति गुप्ता महिला रोग व उदार रोग मोटापा डॉ दिनेश शर्मा नेत्र रोग, डॉ ईश्वर शर्मा त्वचा रोग आदि बीमारियों पेर र्अपनी नि:शुल्क परामर्श सेवाएं देंगे। साथ ही ओषधियाँ, क्चक्क, ब्लड शुगर जांच भी नि:शुल्क रहेगीे। लायंस क्लब इंटरनेशनल व इनरव्हील क्लब सहयोगी संस्था हैं। इनरव्हील अद्यक्षा पुष्पा सिंघी ने सभी से निवेदन किया कि इस शिविर का लाभ उठा कर स्वास्थ्य लाभ ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *