मां व बेटी के साटथ की मारपी

बीकानेर। सरेराह चल रही मां व बेटी के साथ एक युवक व औरत ने मारपीट की व बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की। जेएनवी थाने से मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाल एक लड़की के साथ एक युवक ने सरेराह छेड़छाड़ की जब मां बचाने आई तो उसके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि जब मै अपनी मां के साथ घर से वल्लभ गार्डन जा रही थी तभी रास्ते में भंगुर खां मिला जो मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा जब जोर जोर से चिल्लाई तो थोड़ी दूरी पर मां जा रही थी वह भागकर मेरे को बचाया। मेरी मां को देखकर भंगुर खां गुस्से में आ गया उस समय भंगुर खां के साथ सीता नाम की एक औरत थी जो भंगुर खां के कृत्य में साथ दे रही थी फिर दोनों ने मिलकर मेरे व मेरी मां के साथ मारपीट करने लगे मैने किसी प्रकार से अपनी जान बचाई और वहां से दू्रर चल गई। लेकिन उन दोनों ने मेरी मां के साथ मारपीट करने लगे और मां को नाली में गिरा दिया जिसके कारण उनका हाथ टूट गया। मैने किसी प्रकार से मां को उनसे बचाया। बाद में भंगुर खां ने कहा कि तेरे को और तेरी मां को घर से उठाकर ले जाऊंगा और मां को जान से मार दूंगा और तुम दोनों मां बेटी मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकते हो। इस पर पुलिस ने लड़की की रिपोर्ट पर भंगुर खां पर धारा 323, 341, 34 भादस 3 (1) (सी) (आर) (एस) के तहत मामला दर्ज कर जांच पवन कुमार एससी/एसटी को सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *