शहर में कई जगह वाहन भिड़े, एक की मौत
बीकानेर। 31 दिसम्बर की रात शहर में हादसों की रात रही। नये साल के जश्र की रात को शहर की सड़कों पर तेज गति में दौड़ते वाहनों के कारण कई हादसे हुए। इन हादसों में एक बाइक सवार एक अध्यापक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर जा रहे इन्द्रा कॉलोनी निवासी भवानी सिंह को चपेट में ले लिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन चालक अपनी गाड़ी मौके से भगा ले गया।
हादसे में घायल हुए 44 वर्षीय भवानी सिंह मौके पर गिरे रहे, कुछ देर बाद राहगिरों ने उन्हें निजी वाहन के जरिए पीबीएम ट्रोमा सेन्टर पहुंंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पीबीएम पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी में रखवाया।
वहीं केईएम रोड पर भी किसी अज्ञात वाहन ने पैदल राहगीर को चपेट में ले लिया, लेकिन उसके ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात शहर की होटलों में पर्यटकों को लेकर आए वाहनों के चालक देर रात नशे में धूत होकर अपनी गाडिय़ों को तेज गति में दौड़ा रहे थे। इनमें से दो गाडिय़ों के चालक किर्ती स्तम्भ के पास आपस में भी भिड़ गये थे। इन पर्यटक वाहनों की भिड़न्त में एक जना गंभीर घायल हो गया था।
हैरानी की बात तो यह रही कि शहर में पुलिस के पुख्ता प्रबंधों के बावजूद रातभर तेज गति में वाहन सड़कों पर दौड़ते रहे और पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी।