सचिन पायलट होंगे डिप्टी सीएम
नई दिल्ली। प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी अशोक गहलोत को दी गई है, जबकि सचिन पायलट को राज्य का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। साथ ही सचिन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी बने रहेंगे।
दिल्ली में हुर्ई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि सभी नेताओं और विधायकों से चर्चा के बाद आम सहमति से फैसला लिया गया कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। उनके साथ सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
इस दौरान गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को गुड गवर्नेंस देगी। किसानों की कर्जमाफी होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा और जनता को सुशासन मिलेगा।
दो दिन तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर लगातार चली वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठकों के बाद आज पार्टी अध्यक्ष की तरफ से यह निर्णय ले लिया गया।
उधर, कांग्रेस विधायक दल बैठक की तैयारियां शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में गहलोत जयपुर पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को आयोजित होगा।
दरअसल, इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने आज भी अपने घर पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बैठक की।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने राजस्थान के सीएम पद के मजबूत दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ मुस्कुराती हुई फोटो ट्वीट की। इसके साथ उन्होंने लिखा ‘यूनाइटेड कलर्स ऑफ राजस्थान।’