विकास ही मेरा संकल्प : झंवर

झंवर

बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने आज प्रचार में तेजी लाते हुए कई क्षेत्रों के अनेक मोहल्लों में डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क साधा।

झंवर ने कमला कॉलोनी, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, सादुलगंज, पुरानी गिन्नाणी, धोबीधोरा, भुट्टों का बास, शिवबाड़ी, इंगानप कॉलोनी, गंगाशहर के कई मोहल्लों व चौक में जनसंपर्क किया।

इस दौरान उनके साथ गौतम खिवानी, हेमन्तदास गौरवानी, शांतिलाल मोदी, माशूक अहमद, हनी भाई, अशोक सिंधी, योगेश सुपानिया, ईश्वर आजाद सहित क्षेत्र के कई गणमान्य शामिल रहे।

भीमनगर में हुए अभिनंदन समारोह में मोहनराम कूकणा, रामरख, प्रभूदयाल पहलवान, रूघाराम, उदाराम, रामरख कूकणा, डूंगरराम, केशूराम, भागीरथ, अनोपाराम, रामेश्वर, हड़मानाराम सहित कई जनों ने झंवर का स्वागत कर भारी मतों से जिताने का वादा किया।

उधर धोबीधोरा में झंवर ने जनसंपर्क साधकर अपने पक्ष में वोट देेने की अपील की। इस दौरान आयोजित सभा में विचार रखते हुए झंवर ने कहा कि विकास ही मेरा संकल्प है। पिछले दस वर्षों में विकास की दृष्टि से पिछड़े इस क्षेत्र को पुन:नई उंचाईयां प्रदान करनी है।

इस दौरान जगदीश शर्मा, दिनेश पारीक, देवकिशन बंशीवाला, कौशल आचार्य, अमरचंद जोशी, जेठमल व्यास, मनीष गौड़, मईनूद्दीन, आजाद मेहरा, सुरेन्द्र व्यास, मास्टर किशन व्यास, ऋषिकांत, बजरंग व्यास, धीरज व्यास ने माल्यार्पण कर झंवर को आश्वस्त किया कि उन्हें भारी मतों से जिताएंगे।

पुरानी गिन्नाणी में समाजसेवी नारायण भाटी की अगुवाई में पार्षद परमानंद गहलोत, जेठाराम पुरोहित, चोरजी सुथार, केसरीसिंह तंवर, पप्पू टाक, सत्यनारायण पुरोहित, आनंद सिंह भाटी, रमेश पुरोहित, बबलू गहलोत, भागीरथ कल्ला सहित वार्ड के बहुत से कार्यकर्ता व नागरिकों ने झंवर का अभिनंदन कर डोर टू डोर सम्पर्क करवाया।

भुट्टों के मौहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह में झंवर ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में मतदान का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भाजपा के राज में महंगाई चहुंओर बढऩे से आम आदमी का जीना कठिन हो गया है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं।

बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी गई है। पूर्व में कांग्रेस सरकार द़वारा जन कल्याण के लिये चलाई गई सारी योजनाओं को बंद कर दिया गया, जिससे गरीबों को इलाज के साथ सरकारी सहायता मिलनी बंद हो गई।

इस मौके पर रहीमबक्श भुट्टा, पार्षद सहाबुद्दीन, पूर्व पार्षद मनफूल मांगलिया, कुंभाराम, सलीम भाटी, मौलाबक्श, पूर्व न्यास अध्यक्ष सोमचंद सिंघवी, रेंवतराम पंवार, अब्दुल रहमान लोदारा, उमरदराज पठान, जहांगीर खान, अयूब सोढ़ा, उस्मान पटवारी, अमरद्दीन भुट्टो, जलालद्दीन सहित मौहल्लेवासियों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

 सिंगारियों के चौक में कांग्रेस प्रत्याशी ने घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान झंवर के साथ राकेश सिंगारिया, देवाराम, बनवारी, शिवकुमार, दुर्गाप्रसाद, रूखमणी देवी, गोदावरी धवल के अलावा पार्टी पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *