विधानसभा चुनाव : 20 दल-जिन्होंने केवल एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा

राम

बीकानेर। प्रदेश में जहां एक ओर बड़े दल कांग्रेस और भाजपा लोकतंत्र के महान पर्व चुनाव में अपनी दुंदुभी बजाए हुए हैं वहीं छोटे-छोटे दल भी खूब मेहनत करके इस पर्व की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। यहां कम से कम 20 दल महज एक प्रत्याशी के साथ अपनी चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश में हैं।

प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए 88 दलों के 2,294 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है। इन चुनावों में 4.74 करोड़ मतदाताओं को सरकार के बारे में अपना फैसला सात दिसंबर को ईवीएम में बंद करना है। एक प्रत्याशी का निधन होने से एक सीट पर चुनाव टल गया है और अब जोर आजमाइश 199 सीटों के लिए है।

यहां मुख्य मुकाबला विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच है। इससे बेखौफ कई छोटे दल और निर्दलीय उम्मीदवार कम बजट और संसाधनों की सीमाबद्धता के बावजूद इन चुनावों को अपनी तरफ से रोचक बनाने और लोकतंत्र के इस महान पर्व की शोभा बढ़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं।

इनमें से कई उम्मीदवार लोगों के बीच अपने नए विचारों को रख कर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं तो कुछ को आशा है कि कमल और पंजे से उकताई जनता शायद उनके यहां समय से पहले ही होली खिलवा दे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भाजपा ने सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं तो वहीं कांग्रेस ने 195 और बसपा ने 190 लोगों को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने 142 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में भेजा है।

15 दल ऐसे जिन्होंने दो सीटों पर उतारे प्रत्याशी

इस भारी भरकम संख्या के बीच कुल 840 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी दांव खेल दिया है। कम से कम 20 दल ऐसे हैं जिन्होंने एक ही प्रत्याशी को उतारा है जबकि 15 दल ऐसे हैं जिन्होंने दो सीटों पर और 34 दल ऐसे हैं जिन्होंने तीन से लेकर 20 लोगों को चुनावी दंगल में भेजा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *