बीकानेर, 30 नवंबर – श्रीगंगानगर रोड के कानासर फांटा स्थित संत भावनाथ आश्रम में आयोजित होने वाले 21 कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के कार्यक्रम की तैयारियों के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आयोजन समिति द्वारा तैयार किए गए फ्लेक्स का लोकार्पण किया। यह आयोजन 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक गौ सेवा हेतु आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर संत भावनाथ महाराज ने केंद्रीय मंत्री को कार्यक्रम में भाग लेने का औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’ ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महायज्ञ और कथा का उद्देश्य गौसेवा को बढ़ावा देना और समाज में धार्मिक चेतना का संचार करना है।
फ्लेक्स का लोकार्पण समारोह आश्रम परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें संत भावनाथ महाराज, अशोक बोबरवाल, हिमताराम राजपुरोहित, मोहन लाल प्रजापत और प्रहलाद ओझा ‘भैरूं’ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आश्वासन दिया। लोकार्पित फ्लेक्स को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो सकें।
आयोजन समिति ने इस धार्मिक आयोजन को समर्पण और श्रद्धा से सफल बनाने की अपील की है।