Oplus_131072

DV NEWS

बीकानेर में भाजपा नेता और पुलिस के बीच एक बार फिर विवाद सामने आया है। बीछवाल थाना क्षेत्र के इन्द्रा कॉलोनी में हेलमेट चैकिंग के दौरान भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. भगवान सिंह मेडतिया और बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण के बीच तीखी तकरार हो गई। विवाद की शुरुआत तब हुई जब बीछवाल थाना पुलिस टीम कॉलोनी में हेलमेट न पहनने वालों का चालान काट रही थी। इस दौरान भाजपा नेता भगवान सिंह मौके पर पहुंचे और चालान काटने का विरोध किया।

विरोध बढ़ने पर थानाधिकारी गोविन्द सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे, जहां मेडतिया ने सदर थाना क्षेत्र की सीमा में चैकिंग का विरोध किया और कहा कि वे दूसरे थाना क्षेत्र में चालान नहीं काटने देंगे। मेडतिया ने तीखे लहजे में कहा, “चाहे मुकदमा दर्ज कर फांसी चढ़ा दो।” इस पर थानाधिकारी ने जवाब दिया, “कोर्ट जाइए, पुलिस को काम नहीं करने दोगे क्या?”

स्थिति तनावपूर्ण हो गई और भीड़ जमा होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच ऐसे विवाद सामने आते रहे हैं, जो प्रदेश में भाजपा सरकार के बावजूद जारी हैं।