बीकानेर। पिछले लगभग दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार एवं कच्ची बस्तियों, जरुरतमंदों को सूखे राशन सामग्री का वितरण के साथ-साथ गर्म तैयार भोजन आज भी अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा जारी है। फाउंडेशन के मैनेजर चम्पाराम चौधरी ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जीवनयापन करने में मदद के उद्देश्य से लोगों को एक बार पुन: 1 हजार सूखा राशन किट वितरित किया जा रहा है। पूगल रोड़ स्थित राजीव नगर की सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में समग्र शिक्षा अभियान के शिवशंकर गोदारा, पार्षद चेतना डोटासरा की मौजूदगी में राशन किट बांटी गयी। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन के मैनेजर चम्पाराम चौधरी, शिव लखेश्वर, संदीप कुमार, शिव प्रकाश, मनोज रावत, रामाशंकर सहित अनेक मौजूद थे। चौधरी ने यह भी बताया कि जरूरतमंद लोगों के आग्रह और उनके कामकाज ठीक ढंग से शुरू नही  होने की स्थिति में फाउंडेशन द्वारा एक बार पुन: सूखा राशन किट वितरित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में आज सूखी राशन किट वितरित की गई।