डोटासरा के आवास पर ईडी की रेड, पेपर लीक प्रकरण

देवेन्द्र वाणी न्यूज़। राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चित पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्शन मोड पर है। इसी क्रम में ईडी की टीम ने आज सुबह कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के कुल तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास, वहीं हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा के महुआ में मंडावर रोड स्थित निवास शामिल है।

सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची ईडी टीम
प्रवर्तन निदेशालय की टीमों में दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी शामिल रहे। जानकारी के अनुसार निदेशालय के अफसरों की गाड़ियां आज सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास अचानक इन नेताओं के आवास पर पहुंची। उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद रहे। अफसरों के वाहनों ने इन ठिकानों पर प्रवेश करने के बाद मुख्य द्वार को बंद करवा दिया, जिसके बाद किसी को एन्ट्री नहीं दी गई।

डोटासरा की ‘भविष्यवाणी’ चर्चा में
दरअसल, डोटासरा अपनी जनसभाओं और अन्य कार्यक्रमों में चुनाव से पहले ईडी की उन पर दबिश की आशंका जताते रहे हैं। वे कई बार कहते दिखाई दिए हैं कि ईडी कभी भी हमारे यहां दबिश दे सकती है। हालांकि वे इस आशंका जताने के साथ ही अपनी बेदाग़ छवि और खुद को दामन पाक साफ़ भी बताते रहे हैं।

पूजा के दौरान पहुंचे ईडी अफसर!
जानकारी के अनुसार विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के घर ईडी की टीम उस समय दाखिल हुई जब वे नियमित पूजा कर रहे थे। ईडी की घर पर एन्ट्री से चंद मिनट पहले हुड़ला ने पूजा में शामिल होने का बाकायदा फेसबुक लाइव भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *