बीकानेर। पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा में शुरू हुआ विरोध अब दूसरी सूची के साथ भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर पूर्व से सिद्धिकुमारी को टिकट मिलने के बाद दावेदार व पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका के समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर पार्टी नेतृत्व के फैसले पर रोष जताया और महावीर रांका के समर्थन में नारेबाजी की। इनका कहना था कि पार्टी लगातार एक ही एक व्यक्ति को टिकट दे रही है। पार्टी को जनसेवा करने वाले व्यक्ति को मौका देना चाहिए। टीम महावीर रांका के सदस्यों ने पूरजोर मांग उठाई।
https://www.facebook.com/dvnewsbikaner/videos/830920658758906/?mibextid=YxdKMJ
वीडियो देखने के लिए दिए गए फेसबुक लिंक पर क्लिक करें। वीडियो पसंद आये तो पेज को लाइक और फॉलो जरूर करे।
प्रेस वार्ता कर टिकट बदलने की रखी मांग उधर शाम को टीम महावीर रांका की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में उपस्थित लोगों ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने एक कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा कर टिकट का वितरण किया है। वे प्रेस वार्ता के माध्यम से तथा पार्टी को अन्य साधनों के जरिये अपनी भावनाओं को शीर्ष नेतृत्व तक अपनी मांग पहुंचाने चाहते है कि वे बीकानेर पूर्व से दिए गये टिकट पर पुनःविचार करें। इसके लिये उन्होंने आगामी चार पांच दिनों में किस प्रकार के फैसले की बात कही। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने भी भाजपा नेतृत्व को टिकट बदलने की गुहार लगाई है। इस दौरान पूर्व पार्षद ओम राजपुरोहित,जैन समाज के हंसराज डागा,जयचंदलाल डागा,विनोद बाफना सहित अनेक जने मौजूद रहे।
रांका ने समर्थकों से की समझाईश उधर महावीर रांका के आवास पर जमा हुए समर्थकों से दावेदार महावीर रांका ने समझाईश की। रांका ने कहा कि वे पार्टी के आदेश को माने। पार्टी ने जो निर्णय लिया है। वो सर्वमान्य होना चाहिए। लेकिन उनके समर्थक मानने को तैयार नहीं थे।