देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। मौसम विभाग ने प्रदेश में 15-17 अक्टूबर के दौरान एक सक्रिय पश्चिमी-विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन और बारिश होने की संभावना जताई है। 15 अक्टूबर से बारिश होने के बाद ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे है । इस सक्रिय पश्चिमी-विक्षोभ का असर बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर जिलों में अधिक नजर आएगा।
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी
एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 15 अक्टूबर को राज्य के पश्चिमी उत्तरी और पूर्वी भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जन होने की संभावना है। फिर मेघगर्जन बारिश की गतिविधियों में 16 अक्टूबर को बढ़ोतरी होने और जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर जिलों के कुछ भागों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बीकानेर, चुरू और हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश भी होने की संभावना है। मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां दिनांक 17 अक्टूबर को भी जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर जिले में जारी रहने और 18 अक्टूबर को मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के क्षेत्रों में 14-15 अक्टूबर के दौरान अपेक्षाकृत तेज हवाएं 20-25 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। बारिश के प्रभाव से 17 अक्टूबर से तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है।