देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। महाजन कस्बे के बस स्टैंड पर रविवार को दिल्ली पुलिस ने राजमार्ग संख्या 62 पर एक कार के आगे- पीछे फिल्मी स्टाइल में गाडिय़ां लगाकर दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपी दिल्ली में डकैती के मामले में फरार थे। दोपहर को राजमार्ग 62 पर महाजन बस स्टैण्ड पर एक कार के आगे पीछे पुलिस ने दो गाडिय़ां लगाकर घेर लिया। पीछे गाड़ी में सवार लोगों ने कार में सवार दो आरोपियों को पकड़ लिया। बस स्टैण्ड अचानक ऐसी कार्रवाई होने से राहगीरों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को राजमार्ग से हटवाया। जिस कार को घेरा गया, उसमें दिल्ली में हुई डकैती के मामले में नामजद दोनों मुख्य आरोपी थे। दोनों आरोपियों को महाजन पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस को दोनों आरोपियों की मोबाइल लोकेशन बीकानेर की मिली। लोके के आधार पर दिल्ली पुलिस बीकानेर पहुंची। बाद में मोलोकेशन के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आरोपियों का पीछा जारी रखा। आरोपियों की लोकेशन राजमार्ग 62 पर मिलने पर पुलिस उनके पीछे लग गई। महाजन बस स्टैण्ड पहुंचते ही दिल्ली पुलिस के जवानों ने आरोपियों की कार के आगे पीछे अपनी गाडिय़ां लगाकर उन्हें घेर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महाजन थाने ले गए। थाने में कागजी खानापूर्ति पूरी कर दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर बीकानेर रवाना हो गई।
Related Posts
ये युद्ध स्थल है वीरों का बच्चों का खिलवाड़ नहीं
बीकानेर। स्थानीय गर्वमेन्ट प्रेस रोड स्थित गोपीनाथ मंदिर में रविवार को रामलीला महेंद्र सिंह राजपुरोहित…
योग टीचर ने बीकानेर के बॉयफ्रेड का काटा डाला प्राइवेट पार्ट, शादी की चल रही थी बात
जयपुर। जयपुर में युवक का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में पुलिस को चौंकाने वाली…
बीकानेर : बाइक पर जाते हुए गाय से टकराया युवक, सड़क पर गिरते ही मौत, पढ़े खबर
बीकानेर, महज एक सप्ताह पहले हनुमान की सगाई हुई थी। घर में मंगल गीत गाए…
