रेनबो क्लासेज ने फहराया परचम

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। आज दोपहर बाद जारी हुए 12वीं बोर्ड के परिणाम में रेनबो क्लासेज का परचम लहराता दिखाई दिया। परिणाम जारी होते ही शाला में पढऩे वाले बालकों और उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से चमक उठे। रेनबो क्लासेज के संस्थापक सुरेश सर ने बताया कि 12वीं बोर्ड कला संकाय का परिणाम बहुत ही बेहतर रहा है। छात्रा सानवी ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला वर्ग के नतीजे गुरुवार दोपहर सवा तीन बजे को जारी हुवे तो सभी बच्चे सहमे-सहमें नजर आ रहे थे। कारण था ये सभी बच्चें परिणाम को लेकर नर्वस थे। जो पिछले दो साल कोरोना काल में अपनी पढ़ाई ऑन लाइन की थी। लेकिन रेनबो क्लासेज के बच्चों और सभी अध्यापकों ने कड़ी मेहनत करके इन परिणामों में मुकाम हासिल किया है, इसलिए सभी बच्चे और अध्यापक हार्दिक आभार के अधिकारी हैं, जिन्होंने कोरोना के बाद अपनी मेहनत से आज का ये परिणाम शानदार बनाया। रेनबो क्लासेज के 111 बच्चों में 100 बच्चे प्रथम श्रेणी प्राप्त की है। शाला परिवार की ओर से सभी बच्चों और अध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *