देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी अनिल सोनी झूमर सा, सुमित कोचर, जयदीप सिंह जावा ने तीर चलाकर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनिल सोनी व सुमित कोचर ने हर संभव शिविर में सहायता की बात कही। वहीं कोचर ने शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडिय़ों एवं कैंप में अव्वल रहने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान करने की बात कही। संस्था के अध्यक्ष एवं प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने बताया कि खिलाडिय़ों को सुबह 6 से 10 तक योग व खेल और शाम 4 से 7 बजे तक तीरंदाजी की बारीकियां सिखाई जाएगी। कैंप संयोजक भुवनेश्वर ओझा व मिथुन चावरिया दिनेश भाटी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक अनिल चांगरा, अजय कुमार ठोलिया ने खिलाडिय़ों को ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का महत्व बताते हुए आगे जाकर बीकानेर के साथ-साथ राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करने की बात कही।